पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को दिलाया सत्यनिष्ठा का संकल्प
Shrikant Yadav (Sub Editor)मंगलवार, अगस्त 15, 2023
0
उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह से पुरस्कृत करते हुए दी गयी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा पुलिस लाइन स्थिति क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया तथा उपस्थिति अधि0/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले उ0नि0एम0टी0 दूलचन्द्र यादव (परिवहन शाखा), मु0आ0स0पु0 सुरेन्द्र नाथ राय (पुलिस लाइन), मु0आ0चालक मो0तहव्वर खाँ (परिवहन शाखा) व आरक्षी आरमोरर अजय कुमार यादव (शस्त्रागार/आरमरी) को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया व यू0पी0 112 मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीयों प्रशस्त्रि पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी गयी । इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस कार्यालय मे तथा समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं थानो पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
नमस्कार
1986 में "मेजा टाइम्स" के नाम से साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। जानकारी न होने के कारण अखबार का विकास नहीं हो पाया। लंबे अंतराल के पश्चात 2001से "यमुनापार की गाथा" साप्ताहिक का कुछ साथियों के साथ शुभारम्भ किया। 2003 में अन्य दैनिक अखबारों में बतौर उप संपादक के रूप में कार्य करता रहा। 2015 में "सूरज़ वार्ता" हिन्दी दैनिक का प्रकाशन शुरू किया। लोग जुड़ते गये और लोगों के सहयोग, निष्ठा और परिश्रम ने अखबार को अच्छे मुकाम पर पहुंचाया। इस सफलता के पीछे सहयोगियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद का हृदय से धन्यवाद... राजेश शुक्ला (समूह संपादक)
Copyright
कापीराइट: कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल न करें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख surajvarta.in और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है। लेख/समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है।