प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में तीन इंस्पेक्टर व आठ सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने सभी को स्थानांतरित कर इधर से उधर किया। बता दें कि मंगलवार की शाम डीसीपी नगर दीपक भूकर ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक ब्रजकिशोर गौतम को पुलिस लाइन से वाचक पुलिस उपायुक्त नगर, निरीक्षक अजय कुमार यादव को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना धूमनगंज, निरीक्षक राम लक्ष्मण सिंह यादव को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना दारागंज समेत आठ उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है।