मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के नगर पंचायत सिरसा में प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी के बच्चों ने राष्ट्रगीत के साथ प्रभात फेरी निकाली। शिक्षकों व वार्ड सभासद की मौजूदगी में बच्चों ने राष्ट्रगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
बता दें कि गुरुवार को 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत सिरसा पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और हाथ में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली। वार्ड सभासद राकेश कुमार के द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाई गई। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष व विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।