ध्वजारोहण के साथ हुआ पौधारोपण, पूरे गांव में किया भ्रमण
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
पीएम मोदी के आह्वान पर
आजादी के वीर सपूतों की याद में बुधवार से 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान का शुभारंभ हुआ।इसी क्रम में विकास खंड मेजा के मेंडरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाल कर देश की आजादी में अपना बलिदान करने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। प्रभात फेरी के बाद ध्वजारोहण के साथ पौधारोपण कर आजादी के वीर सपूतों को नमन किया।शिक्षकों ने देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव ने कहा कि देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रहा है, जिसके तहत देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों की याद में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के शुभारंभ अवसर पर भारत को सन 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने की तथा गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने एवं भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वाले सेनानियों का सम्मान करने के साथ-साथ देश के जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।