मेजा,प्रयागराज।
देश संकट में है। न जाने गौतम, गांधी की धरती पर किसकी काली नजर पड़ी कि पूरे देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का कुत्सित प्रयास हो रहा है।उक्त बातें राज्यसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उप नेता श्री प्रमोद तिवारी जी ने जिला कांग्रेस कमेटी जमुना पार के अध्यक्ष श्री अरुण तिवारी जी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहीं।उन्होंने कहा कि
मणिपुर जल रहा है। अर्थव्यवस्था खतरे में है। मोदी सरकार हर हाल में छोटे व्यापारियों, नौजवानों, किसानों और मध्यम वर्ग को पूरी तरीके से नस्तो नाबूत करने पर आमादा है।
ऐसे में हमारे नेता राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं। हकीकत में हम हिंदुस्तान के दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। और मुझे पूरा यकीन है कि पूरा इंडिया, इंडिया के साथ खड़ा होगा। इंडिया जीतेगी फिर हिंदुस्तान में 24 में एक नया सवेरा होगा जो हिंदुस्तान के किसानों, मजदूरों नौजवानों, व्यापारियों, वैज्ञानिकों और हर वर्ग के आशा और विश्वास को शक्तिशाली बनाएगा। मजबूत बनाएगा। भारत फिर से तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।श्री तिवारी ने कहा गांधी के देश में गोडसे की विचारधारा की कोई जगह नहीं है। इसलिए हम सब मिलकर साथ में लड़ेंगे और इस विचारधारा को पूरी तरीके से खत्म करके ही दम लेंगे।ज्ञात हो कि जमुना पार के अध्यक्ष अरुण तिवारी के नवजात पौत्र कि पिछले दिनों इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।श्री तिवारी के साथ पूर्व विधायक विजय प्रकाश, पूर्व महासचिव सुधाकर तिवारी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा सुमन, गंगा पार के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मुकुंद तिवारी, प्रदेश सचिव संजय तिवारी, उज्जवल शुक्ला, हरिकेश तिवारी, पूजायिल हाशमी, अनिल पांडे, गौरव पांडे, डॉक्टर दिनेश सोनी, पंडित आसाराम मिश्रा, माता अंबर मिश्रा, राम अनुग्रह मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, अनुपम श्रीवास्तव, डॉ दिनेश सोनी, डॉक्टर शीतला प्रसाद पांडे, राम छबीले मिश्रा, आनंद प्रकाश शुक्ला, चंद्र प्रकाश द्विवेदी और आनंद पांडे आदि लोग शामिल रहे।