मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली खानपुर मार्ग पर अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी ने गांव के पास बने द्वार मुख्य द्वार को टक्कर मार दिया जिससे वह पुरे तरीके से जर्जर हो गया था जिसे हाइड्रा की मदद से गिरवाया गया। जर्जर हो जाने के चलते वह कभी भी धारासाई हो सकता था और दुर्घटना घटित हो सकती थी ।
बता दें खानपुर गांव के समीप बेदौली खानपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क पर पूर्व प्रधान रहे दुनिया सिंह के द्वारा लगभग 18 साल पूर्व गांव की ओर जाने के लिए ईट पत्थर से भरत द्वार का निर्माण कराया गया था। शुक्रवार को बेदौली गांव में बन रही जल निगम की टंकी की पाइप लादकर कर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया और वह पूरे तरीके से जर्जर होकर गिरने की कगार पर पहुंच गया जिसके चलते वह कभी भी धराशाई हो सकता था और दुर्घटना घटित हो सकती थी। जिसे हाइड्रा की मदद से जर्जर हो चुके गेट को गिरवाया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने ट्रक चालक व ट्रक को पड़कर पुलिस को सौंप दिया है।