मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कामापुर कला (रजबंधा) के जंगल में जानवरों के लिए फैलाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई और दूसरा झुलस गया।
लालगंज थाना क्षेत्र के रानीवारी गांव निवासी चांद उर्फ मंगन (20) की जानवर मारने के लिए बिछाए गए तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि बचाने गया परवेज (17) झुलस गया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।