Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आज दूसरे दिन भी बोलन धाम के मेले में रहेगी रौनक

 



Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

बाबा बोलन नाथ धाम का दो दिवसीय मेला आज दूसरे दिन भी जारी रहेगा।मेला प्रभारी अंकित साहू, कमेटी के अध्यक्ष अमित यादव और उपाध्यक्ष राहुल मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि दूसरे दिन भी उसी जोश खरोश के साथ मेला लगेगा।सारी व्यवस्थाएं उसी तरह बरकरार रहेगी।उन्होंने बताया कि एक ओर जहां पहले दिन का मेला युवाओं के लिए होता है वहीं दूसरे दिन का मेला खास तौर पर महिलाओं के लिए लगता है।उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि आज के 2 दशक पूर्व के पहले दूसरे दिन का मेला मेजा खास गांव में महिलाओं के लिए लगाया जाता रहा है।उसके बाद 2003 से तत्कालीन रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेश जायसवाल की टीम ने बोलन धाम पर ही दो दिवसीय मेला लगाने का निर्णय लिया और भारी प्रचार प्रसार और कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे दिन का मेला बोलन धाम पर ही लगाए जाने में सफलता मिली।रामलीला कमेटी के संरक्षक लालजी मिश्र और डायरेक्टर तौलन प्रसाद ने बताया कि पहले दिन का मेला अच्छा रहा और दूसरे दिन का भी मेला सभी के सहयोग से अच्छा रहेगा।उन्होंने मेला को सकुशल संपन्न कराने में मेजा पुलिस की सराहना की है।बाबा बोलन मंदिर के पुजारी रामदास ने बताया कि दूसरे दिन सोमवार का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जलाभिषेक के लिए पहुंच रही है।मेला प्रभारी अंकित साहू ने बताया कि दुकानदारों की सुविधा के लिए दो दिन से लगातार प्रकाश के लिए लाइट और साउंड की व्यवस्था की गई है।फिलहाल दूसरे दिन का मेला रौनक की ओर अग्रसर हो रहा है।दोपहर तक झूला भी श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए अपना काम करना शुरू कर देगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad