Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

किसानों के हितों को ताक पर रखकर बाईपास का निर्माण नहीं होगा: सांसद रीता जोशी

SV News

गौहनिया, प्रयागराज (राजेश सिंह)। जसरा गौहनिया बायपास निर्माण में किसानों के अधिग्रहित भूमि का कम मुआवजा मिलने पर आमरण अनशन पर बैठे किसानों से वार्ता करने आज रविवार को पहुंची सांसद डा.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि किसानों के हितों को ताक पर रखकर जसरा बायपास का निर्माण नहीं होगा। उन्होंने आंदोलन रत किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मुआवजे की मांग को लेकर कमिश्नर व जिलाधिकारी से वार्ता किसानों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ करूँगी। किसानों की समस्या को हर हाल में हल निकालने का  पूरा प्रयास करने का उन्होंने आश्वासन दिया। उनके बातचीत और आश्वासन से सहमत आमरण अनशन पर बैठे किसानों ने अनशन समाप्त करने का आम सहमति से निर्णय लिया तत्पश्चात सांसद ने आमरण अनशन पर बैठे किसानों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। आमरण अनशन पर बैठे के के मिश्रा, अमरनाथ कुशवाहा, रामपाल, रामावतार, लालमन पाल, विजय बहदूर, सतलाल इन सभी किसानों की तबीयत खराब है इन्हे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल सीएससी में भर्ती कराया गया। और किसानों ने यह भी कहा है 1 अक्टूबर तक यदि हम लोगों की बात नहीं मानी गई तो पुनः हम लोग 2 अक्टूबर से सत्याग्रह करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। आमरण अनशन में बैठे लोग के साथ समर्थन में मुख्य रूप से अंकुश शुक्ला, पंकज मिश्रा,विनय शुक्ला,लल्लन यादव,अनिल बिंद, अरुण कुमार शुक्ला ज्ञान सिंह चंद्र प्रकाश सुंदरलाल कुशवाहा गोविंद लाल यादव धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा अजय कुशवाहा आज के साथ उप जिलाधिकारी बारा एवं तहसीलदार के साथ सांसद के प्रतिनिधि राजेश त्रिपाठी जनसंपर्क प्रभारी संत प्रसाद पांडेय तथा सैकड़ों किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad