मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नगर में शनिवार रात को करीब आठ बजे ट्रांसपोर्ट व्यापारी विकी केसरवानी के पुत्र शुभम केशरवानी (14) का अपहरण कर लिया गया था। जिसके उपरांत किशोर के पिता से 15 लाख की फिरौती मांगी गई थी। जब तक परिवार कुछ करता और समझ पाता उन अपराधियों ने बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। जिससे ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यापारियों में रोष व्याप्त है। यमुनापार ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन जिस तरह से पुनः प्रयागराज में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, लगता है, पुलिस कमिश्नर प्रणाली फ्लॉप साबित हो रही है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए मांग किया कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाते हुए दोषियों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करके बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए उन अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। श्री मिश्र ने पीड़ित परिवार के के प्रति शोक व्यक्त किया है।