यमुनापार के कोरांव में डाँ.सगंम मिश्र ने जनसंपर्क संवाद में उपस्थित सैकड़ों लोगों को सम्बोधित कर बताया लक्ष्य
कोरांव के नागरिकों ने जगह-जगह माला पहनाकर किया स्वागत अभिनंदन, सभी का जताया आभार
प्रयागराज (राजेश शुक्ल/जितेंद्र शुक्ल) । प्रयागराज कलां और संस्कृति की नगरी है। तीर्थों का राजा है, प्रयागराज यमुनापार के खाली क्षेत्रों मे उद्योगों का लाना लगवाना और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य हमारा है। इस को लेकर आपके पास आया हूं। ज़रूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री से भी बात रख निदान करानें से नही हिचूगां उक्त बातें रविवार सायं कोरांव के मौर्य चौराहा नेवढिया पाल ग्राम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी डाँ.सगंम मिश्र ने जनसंपर्क संवाद में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों के बीच सम्बोधन में कहा।
डाँ.संगम मिश्र ने कहा भाजपा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ हमारे संदेश को जन-जन में पहुंचाएं। मुख्य अतिथि डाँ.मिश्र का क्षेत्रीय लोगों ने माला पहनाकर अंगवस्त्रम् के साथ जगह-जगह स्वागत अभिनन्दन किया। क्षेत्र की समस्या बिजली,पानी, रोड़ के निदान का उचित स्थान पर रख करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से कौशल कुमार मौर्य प्रधान, निःशेष दुबे, शंकर देव त्रिपाठी प्रान्त प्रमुख विहिप, डायरेक्टर एसके तिवारी, अभिनव, नागेंद्र विश्वकर्मा, नागेश्वर प्रसाद तिवारी, अश्वनी सिंह पटेल, कमला सोनकर, भोला गुरु, कल्पना नारायण सिंह, सुरेंद्र लुगार, रामनारायण, सुखलाल, चंद्रमा प्रसाद, लवलेश पाल, गुलाब, लियाकत अली, रामगोपाल शर्मा, मुमताज अली, अनिल तिवारी, डॉक्टर छोटेलाल मौर्य, राजेंद्र वर्मा आदि कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।