करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर मध्य रेलवे के जीएम सतीश कुमार ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज के मध्य तीसरी लाइन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सबसे पहले करछना रेलवे स्टेशन पर बन रही नई स्टेशन बिल्डिंग माइक्रोन टावर का निरीक्षण किया एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इसी क्रम में उन्होंने करछना यार्ड का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने लेवल क्रासिंग संख्या 31 माइनर ब्रिज संख्या 18 एवं 16 की स्थिति देखी। इसके बाद भीरपुर स्टेशन पर चल रहे तीसरी लाइन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कुंभ से पूर्व इस लाइन को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। कुम्भ के पहले रेलवे को कई निर्माण कार्य पूरे करने हैं।