प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर थाना नवाबगंज तथा एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को समय करीब नौ बजे रात थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत रामायण ढाबा के पास से एक नफर शराब तस्कर आनन्द कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम जिन्द थाना सिविल लाइन जनपद जिन्द, हरियाणा को एक टाटा 710 DCM वाहन सं0 HR 45 C 7787 जिस पर विभिन्न ब्रान्डस की 3672 अदद अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें (1449 लीटर,अनुमानित कीमत 35 लाख/- रु0) लदी हुई थी, के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।