Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मदरा-टेला गंंगा घाट पर रात के अंधेरे में चलाया जा रहा स्टीमर

 

sv news

चंद पैसे के लिए यात्रियों की जान पर लग रहा दांव, प्रशासन बना मौन 

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। क्षेत्र के मदरा टेला गंगा घाट पर लोगों को आर-पार की सुगम यात्रा करने के लिए प्रशासन के द्वारा स्टीमर तथा नाव की निःशुल्क व्यवस्था कराई गई है, जिससे कि लोग आसानी से गंगा आर-पार की यात्रा कम समय में कर सकें और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या से परेशान ना होना पड़े। 

 मेजा क्षेत्र में गंगा आर पार की यात्रा के लिए कहीं पर भी पक्के पुल का निर्माण नहीं कराया गया है। गर्मियों में गंगा नदी पर पांटून पुल का निर्माण किया जाता है और लोग उसी पुल से आवागमन करते हैं जैसे ही बरसात के चलते गंगा नदी में उफान आता है उससे पूर्व ही पाटूंन पुल को हटा दिया जाता है। और फिर नाव ही मात्र एक सहारा बनता है। वही देखा जाए तो मदरा टेला गंगा घाट पर रात के अंधेरे में सवारियों को ले जा रही स्टीमर से हादसे का भाय बना रहता है। उफनाई गंगा नदी में रात के अंधेरे में नाव किस किनारे लगेगी यह जानकारी नहीं हो पाती। यात्रियों ने सूरज वार्ता प्रतिनिधि को बताया कि स्टीमर पर किसी भी प्रकार की लाइट की व्यवस्था नहीं है लोग अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर आवागमन करते हैं। ‌जबकि कुछ दिन पहले (रक्षाबंधन) यात्रियों से भारी स्टीमर रात के अंधेरे में तकरीबन 2 किलोमीटर बह गई थी। जिससे स्टीमर में सवार यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं अगर समय रहते प्रशासन के द्वारा इस व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा होने से गुरेज नहीं किया जा सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad