Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

थानेदार और चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने कैश वैन लूट कांड में एसपी ने चार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। मामले में कटरा कोतवाल, डंकिनगंज चौकी प्रभारी, बीट आरक्षी व पीआरवी बाइक आरक्षी को निलंबित कर दिया है। मंगलवार दोपहर डंकिनगंज चौकी से 200 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक के सामने गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बदमाशों के भागने के बाद जिले को सील करने की सूचना भी देर से दी गई।
बैंक के बाहर पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली। बदमाश डंकिनगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी से होकर भागे थे। इसको देखते हुए पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही थी। एसपी अभिनंदन ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी व चौकी प्रभारी डंकिनगंज अनिल विश्वकर्मा, बीट आरक्षी जयप्रकाश व पीआरवी बाइक के आरक्षी श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया है। घटना से कुछ देर पहले ही पीआरवी बाइक सवार बैंक के पास से गुजरे थे। बदमाश घटनास्थल पर आधे घंटे से मौजूद थे। अभी और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
कैश वैन से लूट मामले में पुलिस पहले दिन से लूट के रुपये के बारे में जानकारी नहीं दे रही है। कैश वैन के कैशियर पवन यादव ने तो बताया कि 35 लाख रुपये कैश थे। पुलिस ने पवन यादव की तहरीर पर चारों अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आकलन करने के बाद धनराधि का विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।
कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 35 लाख लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए मुख्य रूप से जोन के 10 जिलों की पुलिस और एसटीएफ लगी है, पर अब तक बदमाश गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई स्तर पर पुलिस कार्य कर रही है। जहां घटना स्थल के आसपास मुहल्लों की गलियों में पुलिस की तफ्तीश चल रही है। वहीं जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर सहित बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश में भी टीमों ने डेरा डाला है। पूर्व की बैंक लूट व डकैती से जुड़ी घटनाओं को खंगालने के साथ ही जेल में बंद आरोपियों से भी पुलिस राज उगलवाने में लगी है। स्थानीय स्तर पर बदमाशों की मदद करने वाले लोगों से की तलाश की जा रही है।
कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 35 लाख रुपये लूट के मामले में बदमाशों के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने का एलान किया गया है। एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने यह घोषणा की है। दो दिन बाद भी पुलिस मामले का पर्दाफाश नहीं कर सकी है। एक आरोपी की सीसी टीवी फुटेज से तस्वीर मिली जरूर है पर पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है।
बदमाशों की पहचान या उनसे संबंधित सूचना हासिल करने के लिए अब जनता की मदद ली जाएगी। पुलिस के अनुसार, बदमाशों के बारे में कोई भी सूचना या जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।
लूटकांड के अपराधियों को पकड़ने के लिए जोन की पुलिस बड़े अपराधियों और माफिया गिरोह से ताल्लुक रखने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। प्रदेश में कई घटनाएं ऐसी हुई है, जिसकी साजिश जेल रची गई है। गिरोह का सरगना जेल में साजिश रचता है। उसके गुर्गे उसे अंजाम देते है। इस घटना के बाद जोन के हर जिले की क्राइम ब्रांच, पुलिस और एसटीएफ टीम जेल में बंद अपराधियों से जानकारी ले रही है। अन्य बंदियों से भी पूछताछ की जा रही है। तमाम जिलों के बड़े अपराधी जो जेल से बाहर है, उनसे पूछताछ की जा रही है। कई बदमाशों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि एक जिले के जेल से कुछ दिन पहले छुटे अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो उस फोटो में दिख रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad