Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खट्टी - मीठी यादों के साथ दो दिवसीय बोलन धाम का ऐतिहासिक मेला शांतिपूर्ण संपन्न

 


मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 बाबा बोलन नाथ धाम का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला खट्टी मीठी यादों के शांतिपूर्ण ढंग से उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।मेले के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गौरतलब है कि तहसील मुख्यालय मेजा स्थित पहाड़ी केकिनारे बसा बाबा बोलन नाथ धाम का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला भादों मास के शुक्ल पक्ष में हरतालिका तीज के बाद पड़ने वाले महा रविवार को होता चला आ रहा है।बाबा बोलन नाथ धाम के संबंध में किंबदंतीकि अज्ञातवास के समय पांडव जब लाक्षागृह सेसुरक्षित निकले तो इसी रास्ते से आए थे। जहांभीम का हिडिंब नामक राक्षस से युद्ध हुआ था औरउसकी बहन हिडिंबा से भीम ने शादी कर ली।एक साल तक यही तो बिताया था। बताते हैं किभीम ने भाइयों से आगे चलने को कहा औरस्वयं राक्षस को मारने चले गए। बताते हैं किपांडव इसी स्थान पर एक माह तक बैठे रहे, जब एक माह तक भीम नहीं लौटे तो पांडवों ने भीम की मौत हो गईऐसा मानकर यहीं पर तर्पण किया था। पानीकी व्यवस्था न होने के कारण अर्जुन ने बाण मारकर पाताल से पानी निकाला था, जिसे आज बाण गंगा के नामसे जाना जाता है और बारहों महीने पानी बहतारहता है।मान्यता है कि बाणगंगा से जल लेकर बाबा को जलाभिषेक करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मुरादे पूरी होती हैं। बुजुर्गों का मानना है कि पूर्व में यहां की मूर्तियां बोलती थी जिससे बोलन नाम पड़ा।

Svnews

 यहां केऐतिहासिक मेले के बारे में लोग बताते हैं किपहले कभी बड़े क्षेत्र में मेला लगता था चारोंतरफ खेत खाली रहने से यहां दंगल, मुर्गे की

लड़ाई, तीतर की लड़ाई, बिरहा, नजरबंद केअनगिनत खेल, कई प्रकार के झूले, सर्कस और प्रदर्शनियां लगाई जाती थी लेकिन समय केबदलते दौर में मेला सिकुड़ता गया और भीड़बढ़ती गई। मेले के महत्व को बढ़ाने और महिलाओं की सुविधा के लिए दो दशक पूर्व  2003 में तत्कालीन रामलीला कमेटी के अध्यक्षयोगेश जायसवाल व तत्कालीन प्रधान कमलाशंकर विश्वकर्मा ने कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से 2 दिन का मेला कराने का निर्णय लिया और सफलता भी मिली। आज दोनों दिन मेले में भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। मेले में दूर दराज से आएदुकानदार उसका लाभ उठा रहे हैं। 


मेले के पहलेदिन दोपहर हल्की बारिश होने के कारण मौसम खुशनुमा होने की वजह से देर शाम तक मेलाचलता रहा।इसी क्रम में दूसरे दिन भी मौसम खुला रहा और श्रद्धालुओं ने मेले का लुत्फ उठाया। एक ओर जहां दो दिनी मेला में श्रद्धालुओं ने मेले में आए हुए मनोरंजन हेतु वाटर बोट, चकरी झूला,मिक्की माउस,छोटी कार झूला,हवाई झूला,मैजिक डांस,हवाई झूला, ब्रेक डांस, सुपर बोट झूला और रंगारंग कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों का आनंद उठाया। मेले में विगत 25 वर्षों से दुकान लेकर आने वालों में कर्मा से विसाती और लोहा की दुकान लगाने वालों में बादशाह,सैफ,शेर अली और मकबूल ने बताया कि इस वर्ष का मेला अच्छा रहा।जलेबी व चाय की दुकान 40 वर्षों से लगाने वाले ऊंचडीह बस स्टॉप  निवासी मोहित केशरी,रविशंकर,मनोज,विकास और सूरज ने बताया कि इस वर्ष मेला की व्यवस्था अच्छी रही।गोदना लगाने वाले प्रयागराज निवासी यासीन और अशोक कुमार ने बताया कि वह विगत 20 से 25 वर्षों से मेले में अपनी दुकान लगा रहे हैं।बेहद अच्छा रहा।लोटाढ़ निवासी सूरज केशरी,राकेश केशरी मेजा खास निवासी कृपाशंकर,ओमप्रकाश मोदनवाल,मिथुन,जगदीश,विजय केशरी कई वर्षों से मंदिर के पास प्रसाद की दुकान लगाते आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि इस वर्ष का मेला विगत कई वर्षों की अपेक्षा एतिहासिक रहा। औराई गोपीगंज के झूला कंपनी के मालिक गंगाधर सागर और राजकुमार मिश्र ने बिना विवाद के मेला संपन्न कराने के लिए आयोजकों की सराहना की। दो दिवसीय मेले में सुरक्षा कर्मियों की बदौलत चोर, उचक्कों,जेबकतरों का दूर दूर तक नाता नहीं रहा। वहीं शिव भक्तों ने दोनों दिन बाबा के पास स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर बाबा को जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। मंदिर के पुजारी बाबा राम दास ने बताया कि दो दिन का मेला शांतिपूर्ण सफल रहा।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार यादव और मेला प्रभारी अंकित साहू ने दो दिनी मेला को संपन्न कराने में कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों और वालंटियर, डीसीपी के सदस्य, स्थानीय पुलिस के सहयोग की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।


 बोलन मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जहां कमेटी के वालंटियर, डी सी पी सी के सदस्यों का पूरा सहयोग रहा। वहीं मेजा कोतवाल राजेश उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में मेला प्रभारी उपनिरीक्षक उमेश चंद्र पटेल, परलोक चौधरी,प्रभु नारायण यादव,सत्यपाल यादव,सुभाष यादव,सहायक कमांडर होमगार्ड  रामजी की टीम ने भी मेला को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका

निभाई।इस मौके पर रामलीला कमेटी के संरक्षक लालजी मिश्र,प्रधान प्रतिनिधि जंगीलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल मिश्र, डायरेक्टर तौलन प्रसाद, मंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुधीर मोदनवाल, संजीव पटेल,आशीष दुबे, राधेश्याम चौरसिया, पंकज मोदनवाल, मनीष श्रीवास्तव, बंटी पाल  आदि लोगों के सहयोग के लिए सराहना की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad