मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार स्थित पावर हाउस के समीप शिव मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर सोमवार को हवन पूजन के बाद कन्या पूजन व कन्या भोज के बाद कथा का समापन किया गया।
मेजारोड में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का 16 अक्टूबर से शुभारंभ एवं 23 अक्टूबर को भंडारा आयोजित किया गया। आयोजन समिति के द्वारा हवन पूजन व कन्या भोज भंडारे के साथ आयोजन कर समापन हुआ। कथा में कथावाचक पंडित आलोक त्रिपाठी जी महाराज ने संगीतमय कथा में सात दिन भक्तों को कथा का रसपान कराकर उन्हें भक्तिमय बना दिया। वहीं सोमवार सुबह हवन पूजन किया गया। शाम को करीब पांच बजे आयोजन समिति के सदस्य मुंशी सेठ व सोनू केशरवानी ने कन्या पूजन में कन्याओं के पैर धोकर आशीर्वाद लिए और कन्याओं को भोजन कराया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों व तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर योगेश शर्मा, डबल तिवारी, दरोगा सेठ, बड़कऊ पाइप वाले, अरविन्द जायसवाल, रमाशंकर, कार्तिकेय केशरी, राज केशरी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।