मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से करीब 45 लाख रुपए के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त दो कार बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना विन्ध्याचल पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना विन्ध्याचल अरविन्द कुमार मिश्रा पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में घेराबन्दी कर चार अभियुक्तों अमीरूद्दीन अंसारी पुत्र इमामुद्दीन अंसारी निवासी टोरी थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र हरेन्द्र राम निवासी टोरी थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार, अजय कुमार सिंह पुत्र सजीवनलाल निवासी बसहा बड़ोखर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, इन्द्रबहादुर सिंह पुत्र राजनारायण सिंह निवासी राजपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को बोलेरो व बलेनो कार सहित गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा वाहनों में रखी बोरियों में अवैध गांजा होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहनों की तलाशी ली गयी तो वाहनों में प्लास्टिक की चार बोरियों में रखा हुआ कुल सौ किलो ग्राम अवैध गांजा तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जामा तलाशी में चार मोबाइल व 27 सौ रुपए नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो व बलेनो कार को अन्तर्गत 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।पुछताछ में पकड़े गये अभियुक्त अमीरूद्दीन अंसारी व धर्मेन्द्र कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग बिहार के भिन्न-भिन्न स्थानों से गांजा लेकर आते हैं जिसे अजय कुमार व इन्द्रबहादुर को बेचते हैं जिनके द्वारा जनपद प्रयागराज एवं अन्य आसपास के जनपदों में बिक्री की जाती है। हम लोग गांजा को बोलेरो वाहन से बलेनो कार में लोड कर रहे थे कि पकड़े गये।