करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना पुलिस द्वारा लूट के मुकदमे से संबंधित तीन बाल अपचारी व दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिसके कब्जे से लूट की पांच मोबाइल व दो बाइक बरामद किया गया है। बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया व दोनों अभियुक्तों आनन्द भारतीया पुत्र फूलचन्द्र भारतीया निवासी अकोढ़ा थाना कौंधियारा व प्रेम कुमार भारतीया उर्फ छोटू पुत्र विजय भारतीया निवासी एकौनी थाना कौंधियारा को थाना करछना पुलिस द्वारा बुधवार को श्रृंगी ऋषि आश्रम के पास थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियुक्तों व बाल अपचारी के कब्जे से लूट के पांच मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई और बरामदगी के आधार पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।