दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल प्रयागराज के हसन से करेगी पूछताछ
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आईएसआईएस का आतंकी रिजवान स्लीपिंग माड्यूल को किस तरह से हैंडल कर रहा था, इसकी जांच उसके मोबाइल व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से हो रही है। मोबाइल व लैपटॉप से तमाम जानकारी मिलने की संभावना है। कहा जा रहा है कि रिजवान पाकिस्तानी हैंडलर के साथ नापाक मंसूबे की ओर बढ़ रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मंगलवार को रिजवान के दोस्त हसन को नैनी से बुलाकर पूछताछ करेगी तो कुछ और तथ्य उजागर हो सकते हैं।
लखनऊ में गिरफ्तार रिजवान बीटेक का छात्र होने की वजह से तकनीक का भी अच्छा जानकार है। खुफिया शाखाओं के अधिकारियों को बताया गया है कि रिजवान उच्च क्षमता वाले बम बनाने से लेकर आतंकी गतिविधियों से जुड़े अन्य काम कर रहा था।
आजमगढ़ जनपद का मूल निवासी रिजवान यहां नैनी इलाके में रहकर गुप्त ढंग से स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। प्रयागराज में उसके मूवमेंट से लेकर कई तरह की जानकारी को प्रामाणिक साक्ष्य के साथ संकलित किया जा रहा है। तीन दिन पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एटीएस के साथ नैनी के चकदोंदी निवासी हसन के घर में छानबीन और कई घंटे पूछताछ की। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हसन को नोटिस देकर 10 अक्टूबर मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। माना जा रहा है कि उसे गिरफ्तार आतंकी रिजवान के साथ बैठाकर आमने-सामने पूछताछ की जाएगी।
दरअसल, रिजवान और हसन के बीच पढ़ाई के दौरान दोस्ती हो गई थी। रिजवान का हसन के घर आना-जाना रहा है। उसके घर में वह ठहरता था मगर उसके आंतकी कनेक्शन के बारे में आसपास के लोगों को भनक नहीं लग सकी थी।