मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में गंभीर आरोप का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि वाहन चोर के परिवार से रुपए मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको संज्ञान में लेते हुए सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बता दें कि मिर्जापुर के थाना लालगंज की पुलिस चौकी बेलन बरौंधा पर तैनात मुख्य आरक्षी अखिलेश राय द्वारा उच्चाधिकारीगण का हवाला देकर संदिग्ध वाहन चोर अभियुक्त के परिवारीजन से पैसा मांगने के गंभीर आरोप एवं सोशल मीडिया पर वॉयरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए उपरोक्त मुख्य आरक्षी को पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने एवं उच्चाधिकारीगण को बदनाम करने वाले कृत्य हेतु तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्य आरक्षी के विरुद्ध विभागीय जांच आसन्न की गई है।