मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। बाघंबरी गद्दी के मठाधीश महंत बलवीर गिरि का मंगलवार को मेजारोड बाजार में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
महंत बलवीर गिरि महाराज का काफिला मंगलवार को मेजा के बसहरा गांव में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निकला था। महंत के अनन्य भक्त सोरांव गांव निवासी अंकित शुक्ला के नेतृत्व में महंत का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान महंत बलवीर गिरि ने मौजूद लोगों का कुशलक्षेम पूछते हुए बुराई पर अच्छाई एवं अत्याचार पर सदाचार की जीत के पर्याय विजय दशमी की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। उसके पश्चात काफिला गंतव्य की तरफ बढ़ गया। स्वागत के दौरान संजय शुक्ला, पिंकू शुक्ला, राजू शुक्ला, नारायण शुक्ला, विवेक शुक्ला, आकाश परसिया, आदर्श द्विवेदी, शिवम तिवारी, धर्मेंद्र शुक्ला (बबऊ), नितेश शुक्ला सहित भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे।