हंडिया-कोखराज हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र के कुरगांव के पास हंडिया-कोखराज हाईवे पर हुए सड़क हादसे में असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। वह बाइक से कौशाम्बी जा रहे थे। हाईवे पर खड़े डंपर से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के रहने वाले डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर थे। वह कौशाम्बी जिले के भरवारी में स्थित भवंत मेहता डिग्री कॉलेज में तैनात थे। बुधवार को सुबह वह अपनी मोटर साइकिल से कॉलेज जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे सोरांव थाना क्षेत्र के कुरगांव के पास हंडिया-कोखराज हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े डंपर से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पर से गुजर रहे लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जेब से मिले कागज और मोबाइल आदि के माध्यम से उनकी पहचान की। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वह बदहवास हालत में मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीकांत को दो बेटियां हैं। घटना की सूचना जब कॉलेज में पहुंची तो वहां भी शिक्षक और कर्मचारी व्यथित हो गए।