स्थानीय पुलिस हल्का इंचार्ज व आबकारी विभाग की मिलीभगत से बड़ा खेल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के करछना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरहा गंगा घाट पर धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाई एवं बेची जा रही है। जिसकी भनक न तो आबकारी विभाग को लग रही है और न ही स्थानीय हल्का पुलिस इंचार्ज को लग रही है। कच्ची शराब बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कहीं आबकारी विभाग एवं पुलिस की मिलीभगत से तो यह खेल नहीं हो रहा है।
बता दें की सेमरहा गंगा घाट पर पिछले कई महीनों से कच्ची शराब का कारोबार बहुत तेजी से चल रहा है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जिम्मेदारों की मिली भगत से कच्ची शराब बनाई जा रही है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जिम्मेदारों को दी गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं किया गया। वहीं ग्रामीणों ने करछना पुलिस के हल्का इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाया है कि जिसमें पुलिस व आबकारी विभाग की मिली भगत से ही कच्ची शराब बनती है।
लोगों का कहना है कि सेमरहा गंगा घाट पर कच्ची शराब का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे गंगा घाट पर आए हुए पूजा करने एवं श्मशान घाट में बड़ी समस्या होती है। लोग कच्ची शराब की बदबू से परेशान रहते हैं। वहीं कच्ची शराब बनाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है।