मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
न्यू व्यापार मंडल दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में स्टेट बैंक कैंपस में चल रहे दुर्गा पूजा पंडाल में प्रमुख कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया। रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला प्रसिद्ध कलाकारों ने अभिनय किया। परशुराम-लक्ष्मण संवाद सुनने के लिए मेजा बाजार व क्षेत्र के बुद्धजीवी व श्रोतागण पहुंचे। सभी ने परशुराम व लक्ष्मण संवाद की सराहना की। श्री राम की लघु लीला के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता,समाजसेवी तथा सेंट्रल अकादमी ग्रुप ऑफ स्कूल भारतवर्ष के चैयरमैन डा.संगम मिश्र रहे।श्री मिश्र ने कहा कि आज हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में श्री राम मंदिर को बनते देखा और प्रभू राम को उनका घर मिल गया। आज हम सब नवरात्रि के मौके पर वृहद रूप से मां दुर्गा का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने राम लक्ष्मण की आरती की।रावण -बाणासुर सम्बाद को देख दर्शकों में ऊर्जा का संचार हुआ।
राम का अभिनय हिमांशु ,लक्ष्मण की भूमिका में आशुतोष तिवारी ,सीता के अभिनय में नैतिक, एम परशुराम के रोल में हरिश्चंद्र त्रिपाठी, रावण आर के यादव,बाणासुर राम उजागिर यादव,अदभुत राजा लवकुश प्रजापति ने धनुष यज्ञ की लीला में अपने-अपने अभिनय प्रस्तुत किए। कमेटी के संरक्षक के संयोजक पंकज मोदनवाल, अध्यक्ष सक्षम श्रीवास्तव ने भगवान राम व माता सीता की आरती की। एलईडी टीवी के माध्यम से दर्शकों तक श्री राम कथा का सुधीर मोदनवाल व रजनीश पाल ने श्रवण पान कराया।व्यास की भूमिका में शुभम शुक्ला ने लीला को संपन्न कराया।इस मौके पर पाली केशरी,हिमांशु मोदनवाल,शनि गुप्ता,मुकेश गुप्ता,विकास प्रजापति,अश्वनी प्रजापति,सुजीत मोदनवाल,विवेक प्रजापति,रिशु सागर,आजाद गौड़ आदि का सहयोग सराहनीय रहा।