मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भारतीय स्टेट बैंक कैंपस में न्यू व्यापार मंडल द्वारा आयोजित नव दुर्गा पूजा समारोह के दौरान मुख्य कलाकारों द्वारा लघु रामलीला का मंचन बीती रात से आरंभ हुआ,जिसमें श्री रामजन्म की लीला का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया।प्रथम दृश्य में राजा दशरथ के संतान न होने के कारण अपने कुलगुरु वशिष्ठ जी के पास जाना, वशिष्ठ जी द्वारा श्रृंगी ऋषि द्वारा शुभ पुत्र कामेष्ठि यज्ञ करवाना। यज्ञ कुंड से अग्नि देवता का प्रकट होकर खीर प्रदान करना। राजा दशरथ द्वारा तीनों रानियों कौशल्या, कैकई और सुमित्रा को खीर प्रदान करना और खीर खाकर तीनों रानियों का गर्भवती होने की लीला हुई। भगवान राम के साथ तीनों भाईयों के जन्म लेते ही राजा दशरथ और रानी कौशल्या बड़े ही उत्साहित थे। अवध में चारों ओर बधाई गान गाए गए। मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता और उनकी धर्म पत्नी को पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। भगवान विष्णु के अभिनय में मानस केशरी, कौशिल्या अंकिता गौड़,कैकेई वंसिका सागर और सुमित्रा अरीना गौड़ और दासी के अभिनय में शिवानी केशरी रहीं।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम शुभमन ,लक्ष्मण खुशी,भरत श्रेयांस और शत्रुघ्न के रोल में श्रेया द्वारा बाल लीला का मंचन देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।व्यास की भूमिका में शुभम शुक्ला और ढोलक भोला ने संगत दी। इस दौरान उभरते युवा गायक कलाकार शुभम और दीपक गौड़ के गानों पर दर्शक झूम उठे। लघु रामलीला पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन और न्यू व्यापार मंडल के सहयोग से 5 दिन तक चलेगी।इस अवसर पर आयोजक मंडल में पंकज मोदनवाल,सक्षम श्रीवास्तव,मुकेश मोदनवाल,पाली केशरी,शनि गुप्ता,हिमांशु मोदनवाल,अजय यादव और उमेश कुमार प्रजापति सहित सैकड़ों पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।