मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
बुधवार को ब्लाक प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित हुई, जिसमेंशासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास से संबंधित 13 महत्व पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। मेजा ब्लाक के सभागार में आयोजित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की शुरुआत एडीओ (आईएसबी) राजेश त्रिपाठी ने किया।उन्होंने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि जल जीवन मिशन, समाज कल्याण विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों, बालविकास एवं पुष्टाहार योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास, ग्राम पंचायत विभाग की योजनाओं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनाओं, क्षेत्र पंचायत पंचमावित्त केंद्रीय वित्त कार्य योजनाओं सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभी प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। तत्पश्चात ब्लाक कैंपस में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में आयोजित धन तेरस एवं दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों तथा अन्य गणमान्य लोगों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा अंग वस्त्रम एवं उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने भी सिरकत किया।
इस दौरान रोजगार सेवक भरत मिश्रा के एक हादसे में मौत पर कार्यक्रम में मौजूद उनकी दो बेटियां शिवानी और सुहानी को इस दुख की घड़ी में मेजा ब्लाक की तरफ से 25 - 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई वहीं इन दोनों बेटियों को दस दस हजार रुपए की राशि विधायक नीलम करवरिया ने दिया। प्रधान पुष्पराज सिंह दस हजार, वरिष्ठ समाजसेवी नित्यानंद उपाध्याय पांच हजार, जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह पांच हजार, मेंडरा प्रधान कल्लू बिंद एक हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। आर्थिक सहयोग देने वालों में कई अन्य लोग भी मंच पर आए।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान अनिल शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ मेजा सरिता सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अखिलेश तिवारी, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया,समाजसेवी नित्यानंद उपाध्याय, देशराज सिंह, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला, भाजपा मंडल मंत्री संजय तिवारी, राहुल मिश्र,मांग शुक्ला,सुरेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रधान काजी मुअज्जम पप्पू, अमित सिंह तथा शेषमनि शुक्ला के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।