दशमी के बारी में रावण का पुतला जला, लगा मेला
मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
तहसील मुख्यालय स्थित मेजा खास में बारह दिन तक चले ऐतिहासिक रामलीला का समापन हो गया। समापन के मौके पर भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रथ पर भगवान श्रीराम, अनुज लक्ष्मण, जानकी, भरत, शत्रुघन और हनुमान जी विराजमान थे। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। पूर्व की भांति इस वर्ष भी रामलीला को 12 दिन में पूरा किया गया है। जिन्हें देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। भगवान के राजतिलक के बाद भगवान की शोभायात्रा निकाली गई,जो रामलीला स्टेज से बाजार होते हुए बोलन स्थित दशमी के बारी पहुंचकर संपन्न हुई।
बाजार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही शोभायात्रा बाजार पहुंची श्रद्धालुओं ने भगवान का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश गुप्ता,डायरेक्टर लल्लन सिंह,व्यवस्थापक नेहरू सिंह,लालजी मिश्र,तौलन प्रसाद,योगेश जायसवाल,पंकज मोदी,मनीष गुप्ता,बाबा डान,प्रवीण गुप्ता,कैलाश शर्मा,टिंकू सिंह,राजू केशरी आदि मौजूद रहे।