रामनगर, प्रयागराज (केएन शुक्ला घंटी)। विगत आठ वर्षों से लगातार मुसहर बस्ती में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन दिव्यागोंत्थान श्रीराम सेवा न्यास के अध्यक्ष हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता अभिषेक तिवारी उर्फ टिंकू और उनकी सहधर्मिणी श्रीमती रूचि तिवारी (पूर्व प्रधान जेवनिया) द्वारा किया जा रहा है, इसी क्रम में शनिवार को भी वृहद दीपपर्व का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र रहे।
अभिषेक तिवारी ने कहा बड़े बड़े लोग अपने घर में दिवाली मना रहे हैं लेकिन आप सब भी हमारे परिवार हैं इसलिए हम आपके बीच दिवाली मना रहे हैं। साफ सफाई करना आपका काम है दिवाली पर नशा ना करें, दारू न पिए, अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। आपके ही जाति की महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है आप भी चाहे तो अपने बच्चों को बड़े ओहदे पर भेज सकते हैं। इस दिवाली पर यह संकल्प ले कि हम नशा नहीं करेंगे और किसी को नशा नहीं करने देंगे। जब तक सांस रहेगी आप सबके बीच आता रहूंगा और आप सबके बीच ही दिवाली मनाऊंगा।
योगेश शुक्ला ने अभिषेक की बड़ाई करते हुए बधाई दिये की हम सब के बीच का लड़का आज ऐसी सेवा कर रहा है की हमे खुशी है और हम सब को गैरावन्नित होना चाहिए।
विमल किशोर मिश्रा ने भी नशा पर जोर दिया और कहा इस दिवाली पर संकल्प ले कि हम नशा नहीं करेंगे शिक्षित होंगे और शिक्षित करेंगे।
अतिथियों ने पूर्व प्रधान रुचि अभिषेक तिवारी की प्रशंसा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जय शंकर पाण्डेय, अष्टभुजा तिवारी, जवनिया चौकी इंचार्ज बृजेश तिवारी, सब इंस्पेक्टर कौंधियारा जगदीश तिवारी, विकाश तिवारी ऊर्फ विक्की सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।