मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ के मजदूरों संग तहसील के निकट मेजा कताई मिल के मुख्य द्वार पर " मेजा कताई मिल परिसर भविष्य में उद्योगों से प्रकाशित हो" इस उम्मीद के साथ दिवाली की पूर्व संध्या पर दीप जलाया। इस अवसर श्री शुक्ल ने कहा कि आज हम सब लोग दिवाली की पूर्व संध्या पर इस परिसर के मुख्य द्वार पर एक उम्मीद के साथ दीप जलाने के लिए एकत्रित हुए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास और भरोसा है कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के प्रयास से इस परिसर में उद्योगों से जगमग होगा।
इस अवसर पर मजदूर सिंह के अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ल, मंत्री रामप्रताप पांडेय, हरीमोहन पांडेय,सूर्यमणि यादव,शेषमणि शुक्ल, रामबहादुर यादव, नेब्बुलाल शुक्ल,पन्नालाल शुक्ल, शिवनाथ गुप्ता, शिवचंद यादव, ब्रह्मचारी, श्रीनाथ कुशवाहा, कड़ेनाथ पांडेय,अशोक मिश्र, सुरेंद्र गौतम, छोटे लाल पटेल, दयाशंकर, राजेश्वरी प्रसाद सहित सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे।