करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के ककरम गांव में नवविवाहिता को ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर मारने पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के मदौली गांव निवासी नंदलाल की बेटी मातिमा यादव की शादी मई 2022 में थाना क्षेत्र के ककरम गांव निवासी संदीप कुमार यादव के साथ हुई है। नवविवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पति, सास व ससुर ने आए दिन उसे प्रताड़ित करते और मारते पीटते थे। बुधवार को भी उससे कहासुनी कर मारने दौड़े तो वह अपने आप को कमरे में बंद कर डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे बाहर निकाला। पीड़िता अपने भाई के साथ करछना थाने में पंहुचकर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसे मारपीट काफी चोटें आई हैं।