मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। यमुनापार के कोरांव चपरो गांव के दबंग प्रधान गरीब को आवास मांगने पर गाली दे रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मेजा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा चपरो के निवासी संकरी लाल का परिवार कच्चे मकान पर पन्नी लगाकर रहने को मजबूर जब ग्राम प्रधान से कॉलोनी की मांग कर रहा है तो दबंग प्रधान सुरेश चन्द्र तिवारी आवास देने से कर रहे हैं मना कहीं ना कहीं योगी सरकार पर उठ रहे हैं उंगलियां जब निष्पक्ष खबर का प्रकाशन करने गए तो पत्रकार को दबंग प्रधान ने सरकार को भी देख लेने के लिए दिया धमकी देखना है कि योगी सरकार में गरीबों को कहां तक न्याय मिल सकता है मेजा तहसील अंतर्गत चपरो गांव का मामला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।