प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के थाना सराय ममरेज के अंतर्गत ग्राम मीठुपुर में जमीनी विवाद को लेकर महिला को घसीट कर पीटा गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बुजुर्ग महिला शिव कुमारी अपने घर के कुछ दूरी पर रोजमर्रा के लिए ईंधन के लिए उपली रखती थी। आरोप है कि पड़ोसियों द्वारा ऊपरी को ले जाने लगे।
जब शिवकुमारी ने मना किया तो गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। इतने में शिव कुमारी की बहू कुमकुम देवी व बेटी अपनी मां को बचाने के लिए गई। जहां पर कुमकुम देवी को भी घसीट कर पीटने लगे जो कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मारपीट में शिवकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको जिला अस्पताल इलाज के भेजा गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सोने की चेन, मंगलसूत्र और कान की कुंडली भी छीन लिए।
एक तरफ जहां पर योगी सरकार महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति योजना चला रही है। वहीं कुछ गांव के दबंगों द्वारा महिला को घसीट कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित परिवार ने थाना सरायममरेज में तहरीर दिया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।