Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नकाब खींचकर अपमानित करने के आरोप में थाना प्रभारी के खिलाफ छेड़खानी और अभद्रता का मुकदमा दर्ज

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। करारी क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी गांव की अनीस फात्मा 17 सितंबर को फरियाद लेकर करारी कोतवाली गई थी। अनीश फात्मा का कहना था 27 जनवरी 2023 को गांव के ही मो. रजा से शादी होने क़े बाद ससुरालियों द्वारा से दहेज के लिए परेशान किया गया। जिसका का मुकदमा चल रहा है। 16 सितंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह अपनी दो बहनों व मां के साथ पड़ोसी लाला पुत्र अवसाफ के यहां मजलिस में गई थी।
उसी समय मो. रजा अपने घरवालों क़े साथ आकर उसे गाली देने लगा। ज़ब गाली देने से मना किया तो उसे मारा पीटा गया। इतना ही नहीं गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। बीच-बचाव करने पहुंचे अनीस फात्मा क़े पिता की पिटाई की गई। अनीस फात्मा फरियाद लेकर 17 सितंबर को सुबह थाने गई थी। आरोप है कि वहां तत्कालीन कोतवाल गणेश प्रसाद सिंह ने उसका नकाब खींचकर अश्लील हरकत करने लगा।
अनीश फात्मा के विरोध पर कोतवाल ने उसके साथ पूरे परिवार गाली देते हुए को जूतों से पीटने व जेल भेजने की धमकी दिया। धमकाए जाने का इंस्पेक्टर द्वारा पीड़िता को गाली गलौज का आडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। एसपी ने कोतवाल को थाना से हटाकर सायबर क्राइम का प्रभारी बना दिया। अनीश फात्मा ने इसकी शिकायत एसपी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों से की।
कोई मदद न मिलने पर अनीश फात्मा ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी को कोतवाल गणेश प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच किसी सीओ स्तर के अधिकारी से कराने के निर्देश दिए है। सोमवार की रात पुलिस ने कोतवाल गणेश प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अनीश फात्मा का कहना है कि कोर्ट से उसे न्याय मिल गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब विवेचक अगर सही से जांच किया तो उसे न्याय जरूर मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad