नैनी स्थिति रामलीला पार्क को बना दिया बाजार
नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। पार्क में मूर्ति स्थापित नहीं किया जा सकता साथ ही पार्क में कोई आयोजन सभा नहीं हो सकता तथा व्यावसायिक गतिविधि नहीं की जा सकती। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पार्कों में किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगाई है परंतु नैनी स्थित कॉटन मिल चौराहा रामलीला पार्क में पूर्वांचल स्वदेशी मेला आयोजक द्धारा न्यायालय के निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
आपको बताने की रामलीला पार्क नैनी में प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 50 से अधिक दुकानें खाद्य एवं बच्चों के खिलौने एवं खादी के प्रदर्शनी लगाई गई है। इस संदर्भ में नगर निगम के अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश अनुपालन किया जा रहा है। नैनी क्षेत्र नगर निगम जोन 5 के अधिकारी नजमी के क्षेत्र में आता है। नगर आयुक्त से भी फोन पर बातचीत की गई परंतु उनका मोबाइल फोन नहीं उठा। उधर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में सुलेम सराय धूमनगंज में भी ऐसी प्रदर्शनियां चलाई जा रही है। समय रहते हुए इन व्यवसायियों पर अंकुश लगाने लगाने कि जरुरत है। प्रदर्शनी के आड़ में लाखों रुपए की कमाई का जरिया प्रदर्शनी संचालक कर रहे हैं और हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी किया जा रहा है।
मेले के आयोजन से आम जन और आसपास के निवासियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी योजना नगर निगम ,विकास प्राधिकरण के द्वारा आम जनता सुविधा युक्त व्यायाम तथा खेलकूद के विभिन्न प्रकार के उपकरण भी लगाए गए हैं, जिसका प्रयोग भी किसी के द्वारा ऐसी स्थिति में नहीं किया जा सकता । देर रात तक भीड़भाड़ सिर्फ पार्कों में आने जाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। देखना यह है कि क्या कॉटन मिल स्थित रामलीला पार्क को अवैध कब्जा से मुक्ति नगर निगम कर पाएगा या फिर सुविधा शुरू की आड़ में सब कुछ चलता रहेगा।