नैनी, प्रयागराज (ओमप्रकाश)। यमुनापार क्षेत्र का प्रतिष्ठित सेंट मैरिज कान्वेंट स्कूल घूरपुर प्रयागराज पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु नित नए क्रिया कलापों का क्रियान्वयन करते हुए छात्रों के ज्ञान वर्धन करने का सफल कार्यक्रम चलता रहता है। कभी विषय विशेषज्ञों द्वारा संगोष्ठी के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारियां छात्रों को दिलाई जाती है तो कभी विख्यात खिलाड़ियों के द्वारा खेल से संबंधित बारीकियों से भी अवगत कराया जाता है।
विद्यालय छात्रों को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए विद्यालय परिसर में विभिन्न खेलों का भी आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में 6 दिसंबर बुधवार को विद्यालय परिसर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष रंजन जी ने मशाल जलाकर किया। विभिन्न हाउसों के छात्रों ने मार्च पास करते हुए विद्यालय के झंडे को सलामी दिया तत्पश्चात खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सा कस, गोला फेंक, भला फेक, बास्केट बॉल, वॉलीबाल आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेल में प्रतिभाग लेने वाले छात्रों ने खेल भावना का परिचय दिया। अन्य छात्रों प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए आनंदमय होते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय क्रीड़ा अध्यापकों के साथ साथ सभी अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।