मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के लखनपुर गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर डिवाइडर के पास सांकेतिक चिन्ह न होने से आए दिन अक्सर दुर्घटना होती है। दो दिन पहले क्षेत्र के एक युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए सराहनीय पहल किया। चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह ने लखनपुर में डिवाइडर की शुरुआत के पहले ड्रम में चमकने वाला रेडिएशन लगवाया। जिससे कि रात में लोग दूर से ही यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। विकास कुमार सिंह ने बताया कि राहगीरों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा दुर्घटना होने वाले लखनपुर गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर डिवाइडर की शुरुआत के पहले रात के अंधेरे में चमकने वाला स्टीकर लगाया गया। ताकि लोग दूर से ही देखकर वाहन चालक सावधान हो जाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्या से अज्ञात राहगीर जानकारी के अभाव में दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। क्योंकि दिन के उजाले में तो देखकर वाहन चालक सावधान हो जाते हैं। लेकिन, रात्रि में इसका अंदाजा दूर से नहीं लग पाता है। जिसके कारण अज्ञात वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए इस प्रकार की पहल की जा रही है।