पुरानी पेंशन का मुद्दा अब भी बरकरार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। वंदे भारत में रेलकर्मियों के लिए चार सीट आरक्षित होगी। इससे रेलकर्मियों को यात्रा के दौरान आसानी होगी। बुधवार को नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरइएस) की एनसीआर जीएम के साथ चल रही पीएनएम (स्थायी वार्ता तंत्र) की बैठक में इसे लेकर सहमति बनी। हालांकि, पीएनएम बैठक में पुरानी पेंशन का मुद्दा छाया रहा। इसके अलावा रेलकर्मियों के स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
दूसरे दिन की बैठक में कुल 250 प्रस्ताव रखे गए। इसमें से 100 मुद्दों पर सहमति बन गई है। इसमें लोको पायलट अब कपलिंग नहीं काटेंगे। मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए मरीजों को रेफर किया जाएगा। अलीगढ में रेस्ट रूम की सुविधा मिलेगी और रनिंग स्टाफ को एक माह में चार रेस्ट दिए जाएंगे।
सुपरवाइजर कैटेगरी में इंचार्ज बनने के लिए वरिष्ठता प्रमुख होगी जबकि कोरल क्लब के पुनर्विकास के लिए एक करोड़ खर्च होंगे और यहां पर स्वीमिंग पूल, इनडोर गेम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा 12 घंटे ड्यूटी करने वाले इंजीनियरिंग गेट मैन को सप्ताह में दो रेस्ट, केंद्रीय चिकित्सालय में 25 नए सुपरवाइजर केबिन बनाए जाएंगे। जीएम सतीश कुमार ने प्रस्तावों पर आश्वासन दिया कि सभी पर गंभीरता से विचार होगा।
महामंत्री आरपी सिंह व मंडल मंत्री चंद्रन कुमार सिंह ने बताया कि पीएनएम बैठक में जिन 100 मुद्दों पर सहमति बनी हैं, उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा। बैठक में वीजी गौतम, मान सिंह, राम कुमार सिंह, अखिलेश सिंह राठौर, अक्षयकांत शर्मा, आलोक सहगल, वीपीएस चंदेल आदि मौजूद रहे।