मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर ग्राम प्रधान ने ग्राम सचिवालय पर लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनके व्यक्तित्व का बखान किया। उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर स्थित ग्राम सचिवालय पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिसमें रामनगर की ग्राम प्रधान संगीता यादव तथा उनके पति नीरज सिंह यादव ने ग्राम सचिवालय पर लगी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता को अपनी पुष्पांजलि अर्पित किया। बतादे की एक वर्ष पूर्व रामनगर के ग्राम सचिवालय पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी, जिसकी वार्षिकी मनाते हुए ग्राम प्रधान ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित गांव की जनता के सामने उनके किए गए कार्यों का बखान किया। इस मौके पर गांव के सैकड़ो नागरिक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।