प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पुलिस थाने में ही एक ही दिन में चोरों द्वारा दो बाइकों की चोरी कर ली गई जो चर्चा का विषय बनी हुई है। जिन पर समाज के रखवाली की जिम्मेदारी है उनका अपना घर भी अब सुरक्षित नहीं रहा। इसका नमूना प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाने में देखने को मिला। थाना परिसर से ही एक दिन में चोरों ने दो बाइक उड़ा दी। इसके अलावा चोर पिछले तीन माह में क्षेत्र में एक दर्जन बाइक चोरी कर चुके हैं।
एक दिसंबर को ग्राम नौगिरा निवासी शिवसागर पटेल मऊआइमा थाने में फरियाद लेकर आए थे। इस बीच थाना परिसर में खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा दी। इसी के सामने पुराने थाना परिसर में खड़ी एक अन्य बाइक भी चोरों ने गायब कर दी।
आठ नवंबर को प्रतापगढ़ के अजीत नगर मुकुंदगंज निवासी ओमप्रकाश पड़ाव चौराहा निवासी अपने बहनोई संतोष कुमार से मिलने आए थे। चोरों ने उनकी बाइक उड़ा दी। 11 नवंबर को प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां निवासी रंजीत यादव की बाइक मऊआइमा स्थित एक निजी अस्पताल के सामने से चोरी हो गई।
15 अक्तूबर को मोहल्ला मौलाना निवासी मुअज्जम अली की घर के सामने खड़ी बाइक शुक्रवार को चोरों ने उड़ा दी। 29 सितंबर को पुरखीपुर गांव निवासी रामचंद्र की बाइक चोरी हो गई। 18 सितंबर को हरिसेनगंज बाजार निवासी शंकरलाल के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था।
15 सितंबर को देल्हूपुर थाना क्षेत्र के देवईनी निवासी छात्र विवेक कुमार की बाइक थाने के पास स्थित कोचिंग सेंटर से चोरों ने गायब कर दी। 12 सितंबर को रतनसेनपुर गांव निवासी नवाब अली की बाइक चोरों ने उड़ा दी।
लोगों को कहना है कि बाइक चोरी जैसी घटनाओं में पुलिस पहले तो मुकदमा दर्ज नहीं करती। यदि अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज भी कर लिया जाता है तो जांच के नाम पर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश के लिए पुलिस सक्रिय है,जल्द ही मामलों का पर्दाफाश किया जाएगा। -वीरेंद्र कुमार कुशवाहा-प्रभारी निरीक्षक, मऊआइमा
मामले में प्रयागराज पुलिस का कहना है कि मोटर साइकिल चोरी होने की घटना थाना मऊआइमा परिसर के बाहर की है, प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, जिसके पर्यवेक्षण और जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर मनोज सिंह को निर्देशित किया गया है।