करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर थाना करछना पुलिस द्वारा एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मंगलवार को थाना प्रभारी करछना के नेतृत्व में दरोगा रामभवन वर्मा ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ वांछित अभियुक्त महताब खान पुत्र मुन्ने खान निवासी ग्राम पड़ोखरा थाना करछना को रामपुर बाजार के समीप थाना औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दरोगा रामभवन वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है।