नैनी, प्रयागराज (के एन शुक्ला उर्फ घंटी)। नैनी के छात्र मनीष ओझा अभियोजन अधिकारी का बिहार लोक सेवा आयोग में 100वां स्थान प्राप्त किया है। जिससे परिवार एवं शुभचिंतकों में खुशी है और सभी ने सोशल मीडिया पर ओझा को बधाई दी है।
बता दें कि मनीष ओझा सहायक अभियोजन अधिकारी, बिहार लोक सेवा आयोग में 100वां स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में मनीष ओझा इलाहबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय में शोध छात्र है। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नैनी के महारिशि विद्या मंदिर से की है। वह एलएलबी और एलएलएम काशी हिंदू विश्वविद्यालय से की है। मनीष ओझा प्रयागराज के नैनी (विनोबा नगर) के निवासी हैं। उनकी सफलता पर माता-पिता, रिश्तेदार एवं दोस्तों में खुशी का माहौल है और सभी ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।