Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यश दयाल हुए मालामाल, अब गुजरात नहीं इस टीम से खेलेंगे तेज गेंदबाज, खरीदने के लिए 2 टीमों में टकराव

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आईपीएल-2022 में गुजरात टाइटंस को चौंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले यश दयाल ने इस वर्ष घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी रफ्तार का लोहा मनवा चुके यश अब आरसीबी के लिए गरजने को तैयार हैं। उनके टीम में चुने जाने की खबर से प्रयागराज के क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर है।
आईपीएल-2024 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चौलेंज बंगलूरू की टीम ने प्रयागराज के लाल यश दयाल को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। यश दयाल को खरीदने के लिए आरसीबी ने पांच करोड़ रुपये खर्च किए। आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच यश दयाल को लेकर काफी देर तक भिड़ंत होती रही। अंत में आरसीबी ने बाजी मारी।
आईपीएल-2022 में गुजरात टाइटंस को चौंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले यश दयाल ने इस वर्ष घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी रफ्तार का लोहा मनवा चुके यश अब आरसीबी के लिए गरजने को तैयार हैं। उनके टीम में चुने जाने की खबर से प्रयागराज के क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर है।
इससे पहले आईपीएल-2022 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने यश दयाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपने पदार्पण मैच से ही यश ने टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और गेंदबाजी कोच जहीर खान व आशीष नेहरा का भरोसा जीत लिया था। हालांकि, आईपीएल-2023 यश दयाल के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। 
इस वर्ष नीलामी प्रक्रिया के लिए गुजरात की टीम ने यश दयाल को भले ही रिलीज कर दिया था लेकिन जब यश दयाल पर बोली लगना शुरू हुई थी तो गुजरात ने ही सबसे पहली बोली लगाई।
आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग यश दयाल को लेकर काफी उत्साह से बोली लगाते दिखे, लेकिन दूसरी ओर आरसीबी की ओर से भी लगातार बोली लगती रही। 
बीच में जब रिकी पोटिंग रुक जाते तो बगल में बैठे आशीष नेहरा उन्हें बोली लगाने के लिए कहते। गुजरात ने यश के बेस प्राइज 20 लाख रुपये से शुरू होकर 4.80 करोड़ रुपये तक बोली लगाई। हालांकि, आरसीबी यश को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए अडिग नजर आई और टीम ने पांच करोड़ रुपये की बोली लगाकर यश को खरीद लिया।
यश दयाल पर बोली लगते ही पिता चंद्रपाल दयाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह उछल पड़े। कहा कि उनके लिए खुशी की बात यह है कि यश इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल में खेलेगा। विराट कोहली जैसे दिग्गज के साथ टीम में होना ही बड़ा सपना है। यश की मां राधा दयाल और बहन सूची दयाल भी बेहद खुश नजर आईं। दोनों सुबह से ही बेहद उत्साहित थीं। घर में सुबह से तीन बार पूजा भी कर चुकी थीं।
बेटे के चयन पर दोनों ने सबसे पहले भगवान को प्रसाद चढ़ाया और मुंबई में कैंप कर रहे बेटे यश को फोन लगाकर खुशी के आंसू बहाए। मां-बेटी यश दयाल से कुछ बोल ही नहीं पाई। पिता ने बेटे को मुबारकबाद दी। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर एक ही बत कही, थैंक यू भगवान जी। इसके साथ ही घर पर पटाखे फोड़े गए और एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।
रॉयल चौलेंजर बंगलूरू ने इस ऑक्शन में यश दयाल से पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ को भी खरीदा है। आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज के रूप में पहले से ही एक जबरदस्त तेज गेंदबाज है। यश दयाल के आ जाने से आरसीबी की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी। यश को उनके अनुभव का भी फायदा मिला। वह आईपीएल खेलने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल सहित चार टीमों के ट्रायल कैंप का भी हिस्सा रह चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad