महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कर्नाटक के बेंगलूरू से 10 दिसंबर 2023 को निकली भगत सिंह जन अधिकार यात्रा कई राज्यों से होते हुए शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची। हाथ में नारे लिखे तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में लोग हाईकोर्ट पहुंचे। हाईकोर्ट के पास बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहे पर सभा कर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतारू है। आलम यह है कि सरकार का विरोध देश का विरोध बताया जा रहा है और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि देश के गरीबों और आम लोगों का धन लूटकर सरकार चंद पूंजीपतियों का जेब भरने का कार्य कर रही है। महंगाई तेजी सेबढ़ रही है। विकास कार्य ठप हो गया है। आटा, तेल, दाल, सब्जियों के दाम आसमान पहुंच गए हैं और आम जनता की कमर महंगाई के चलते टूट रही है, लेकिन सरकार की कान में जूं नहीं रेंग रहा है।
प्रमुख मांगे
शिक्षा रोजगार-स्वास्थ्य, आवास मौलिक अधिकार घोषित हो, निजीकरण पर रोक लगे, भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून पारित किया जाए, रोजगार न दे पानी की दशा में 10 हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, केंद्र और राज्यों में सरकारी विभागो में खाली पद भरे जाएं, अग्निवीर योजना को तत्काल रद्द किया जाए, पक्की भर्ती की व्यवस्था की जाए। सभी श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाए, ठेकेदारी प्रथा बंद कर नियमित प्रकृति के कामों पर पक्के रोजगार का प्रबंध किया जाए और छूआछूत ही नहीं हर प्रकार से जातिगत भेदभाव को दंडनीय घोषित किया जाए, महिलाओं पर हो रहे अपराध के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाएं आदि शामिल हैं।
तीन मार्च को दिल्ली पहुंचेगी यात्रा
भगत सिंह जन अधिकार यात्रा 10 दिसंबर 2023 को कर्नाटक के बेंगलूरू से शुरू हुई है। यह यात्रा 13 राज्यों के 80 से ज्यादा जिलों से होते हुए 8500 किलोमीटर की दूरी तय करके तीन मार्च दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा में भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी (आरडब्लूपीआई) के साथ नौजवान भारत सभा, दिशा छात्र संगठन, बिगुल मजदूर सभा आदि का समर्थन है।