![]() |
घायल श्रध्दालु को अस्पताल ले जाती पुलिस |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में सोमवार को एक खौफनाक घटना सामने आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैहर थाना अंतर्गत देवी चौकी स्थित मां शारदा मंदिर में एक श्रद्धालु ने देवी को प्रसन्न करने के लिए चाकू से अपना गला ही रेत लिया। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार श्रद्धालु लालाराम कौरव हवन कुंड पर पूजा कर रहा था। इसी दौरान उसने देवी मां को प्रसन्न करने के लिए अपनी गर्दन पर चाकू चला दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रद्धालु लालाराम कौरव प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है।
हाल ही में ऐसी ही घटना झांसी जिले में देखी गई थी, जब मंसिल माता मंदिर पर एक युवक ने अपनी गर्दन काटकर खुद की बलि देने की कोशिश की थी। इस क्रम में युवक बुरी तरह घायल हो गया था। खून में सने युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया था। नीरज रायकवार नाम का यह शख्स बरुआसागर थानाक्षेत्र के बनगुआं गांव का रहने वाला था।
बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में मंदिर पहुंचा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह माता को बलि देना चाहता था। गनीमत यह कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में जाने से बचा लिया था।