Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी में गंगा घाट पर कटान रोकने के लिए लगा मड पंप तेज बहाव में टूटा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी क्षेत्र के अरैल में पक्के घाट की कटान रोकने के लिए सिंचाई बाढ़ खंड की ओर से लगाया गया मड पंप तेज बहाव में टूट गया है। महीने भर पहले यहां पर मड पंप लगाया गया था, लेकिन धारा के बहाव के कारण मंड पंप की पाइप टूट गई। इससे कटान रोकने का कार्य प्रभावित हो गया है। कटान रोकने के लिए घाट पर मजदूर बालू की बोरियां डालकर धारा को मोड़ने का की कोशिश कर रहे हैं।
सौ मीटर लंबे पक्के घाट के पास ही 50 मीटर और पक्का घाट निर्माण की योजना है। महाकुंभ-2025 को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर हो गया तो माघ मेले के बाद घाट निर्माण शुरू हो जाएगा। साथ ही यहां पार्किंग, सीटिंग प्लाजा, मैडिटेशन जोन, रैंप का भी निर्माण कराया जाएगा। इस घाट को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जा रहा है।
संगम की रेती पर 14 जनवरी मकर संक्रांति स्नान से माघ मेला शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियां भी अंतिम दौर में हैं। अरैल में बने सौ मीटर के पक्के घाट के सामने कटान के कारण मेला क्षेत्र का विस्तार सोमेश्वर महादेव की ओर करना पड़ा है। कटान को देखते हुए सिंचाई विभाग की ओर से यहां मड पंप लगाकर नदी की धारा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
बीते 11 दिसंबर से ही मड पंप लगा हुआ है। महाकुंभ 2025 को लेकर यह तैयारी की जा रही है। सौ मीटर पक्के घाट के पास ही पचास मीटर और पक्के घाट का निर्माण करने की योजना है।। लेकिन, नदी के बहाव के कारण मंड पंप से हो रहा कार्य प्रभावित हो रहा है। मड पंप में लगी पाइप से बालू निकालकर नदी की धारा मोड़ी जा रही है, लेकिन नदी के बहाव के कारण पाइप टूट जा रही है।
महाकुंभ को लेकर मेला क्षेत्र का विस्तारित करने के साथ अरैल घाट पर पर्यटन बढ़ाने को लेकर यहां घाट का निर्माण किया जाना है। इस पक्के घाट में पार्किंग, सीटिंंग प्लाजा, मेडिटेशन सेंटर और बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए रैंप भी बनाया जाएगा। सिंचाई विभाग के जेई रामबली ने बताया कि कटान रोकने के लिए मड पंप लगाया गया है। नदी के बहाव से टूटी पाइप दुरुस्त कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad