पिछले वर्ष ही हुई थी टेंडर प्रक्रिया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर, मिर्जापुर, अलीगढ़ और टूंडला में रेल कोच रेस्टोरेंट बनाए जाने की तैयारी तेज हो गई है। रेलवे ने रेस्टोरेंट को संचालित करने वाली निजी फर्म को एसी थ्री के पुराने कोच आवंटित कर दिए हैं। अब कोचों की आंतरिक एवं बाहरी साज सज्जा कर उसे रेस्टोरेंट का लुक दिया जाएगा। अप्रैल 2024 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।
पिछले वर्ष ही उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पांच स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रयागराज जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए एक निजी फर्म को 51.51 लाख रुपये में ठेका मिला है। इसी तरह कानपुर में 41.34 लाख रुपये में ठेका निजी फर्म को आवंटित हुआ है।
प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन, कानपुर, मिर्जापुर, अलीगढ़ और टूंडला में रेल कोच रेस्टोरेंट संचालित करने के लिए चयनित एजेंसी को पांच वर्ष का ठेका दिया गया है। इन एजेंसी को रेलवे द्वारा पुराने कंडम हो चुके एसी थ्री के कोच दिए गए हैं। इन कोचों को ही रेल कोच रेस्टोरेंट में तब्दील किया जाएगा।
रेलवे द्वारा नागपुर, भोपाल, वाराणसी, लखनऊ आदि स्टेशनों पर पुराने कोच को नई साज सज्जा के साथ रेस्टोरेंट का लुक दिया गया है। मील ऑन व्हील अभियान के तहत कोच रेस्टोरेंट को संबंधित स्टेशनों पर काफी पसंद भी किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि जंक्शन के सिविल लाइंस साइड में होटल पोलो मैक्स के बगल में खाली जमीन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाया जाएगा।