शिक्षक नेता, पूर्व एम.एल.सी. को उनके घर पहुँच, पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शिक्षक नेता पूर्व एमएलसी रहे डॉ यज्ञदत्त शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सपा एमएलसी डॉ मान सिंह यादव ने उनके मीरापुर स्थित आवास पर पहुँच कर अंतिम दर्शन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ मानसिंह यादव ने उनको याद करते हुए कहा कि जब-जब प्रदेश में शिक्षकों के हितों को लेकर संघर्ष की नौबत आई डॉ. शर्मा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शिक्षकों के साथ खड़े नजर आए। सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव के साथ सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर भी मौजूद रहे।