प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने तहरीर देकर गांव के ही चार लोगों को नामजद किया है। घटना के बाद आरोपी फरार चल रहे हैं और तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मऊआइमा थाना क्षेत्र के सादलपुर कहली गांव निवासी राकेश कुमार यादव पुत्र रामलखन यादव रात में घर वापस लौट रहा था। वह जैसे ही घर के पास पहुंचने वाला था कि सड़क पर गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसको मारने-पीटने लगे। जिससे पिटाई से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे भाई को उक्त आरोपियों द्वारा भी मारा-पीटा गया। मृतक युवक के भाई विपिन कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके सामने ही उसके भाई की पीटकर हत्या कर दी गई। जमीन को लेकर गांव के लोगों से विवाद चल रहा था। एक माह पहले भी मारपीट की गई थी। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और छानबीन में जुट गई है।