भारत बंद का करेंगे समर्थन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आम चुनाव से पहले अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो पेंशनर्स 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी भारत बंद का समर्थन करेंगे और प्रदर्शन में भी शामिल होंगे। यह बातें लोको कालोनी में आयोजित पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक के दौरान अध्यक्ष राजेश यादव ने कही।
बैठक में पांच अप्रैल को संगठन के दूसरे स्थापना दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और निर्णय हुआ कि इस बार स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बैठक में पेंशनरों के नए बुलेटिन व कैलेंडर का भी वितरण हुआ।
बैठक में सरकार आठवें वेतन आयोग का गठन, 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता देने, रेल किराये में बुजुर्गों छूट देने, उम्मीद कार्ड की आल इंडिया वैधता करने व पेंशन को आयकर दायरे से बाहर करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता राजेश यादव ने व संचालन योगेंद्र कुमार पांडेय ने किया।
इस दौरान ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीएन पांडेय, लियाकत अली, उदय चंद्र सोनकर, लालजी यादव, डीएन उपाध्याय, बीजेड खान, अतुल कुमार श्रीवास्तव, द्वारका प्रसाद, रमेश कुमार, वपन कुमार, संजय मजूमदार आदि मौजूद रहे।